जानें 5 ऐसे झरनों के बारे में जो बने सुन्दरता की मिसाल

आपने झरने तो बहुत देखे होंगे. दुनिया में बहुत से  ऐसे पानी के झरने है जो आपको देखने में सुन्दर लगते होंगे. लेकिन क्या आप जानते है इस दुनिया मे कुछ एसे भी झरने है जो आपको न केवल सुन्दर लगेंगे बल्कि आपको हैरान भी कर देंगे और ये हैरान करने वाले पानी के झरने अपनी खूबियों की वजह से ही पहचाने जाते है.

आइये उन झरनों के नाम जानते है…

कनाडा के अल्बर्टा में कैमरॉन फॉल नाम का झरना है जो जून के महीने में अपना रंग बदलता है. रंग बदलते ही यह गुलाबी रंग का दिखने लगता है. असल में, भारी बारिश होने पर झरने के पानी में एग्रीलाइट नामक एक पदार्थ मिल जाता है, जिसके बाद धूप में इसका पानी गुलाबी रंग की तरह चमकने लगता है.

तुर्की का पामुकक्ले वाटरफॉल अपनी खूबसूरती की वजह से यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल  हैं. यह झरना करीब 8807 फीट लंबा और 1970 फीट चौड़ा है. इसकी ऊँचाई लगभग 525फीट हैं. इस पानी के झरने के ऊपर छत का आकार बन जाता है. इसीलिए इसे  बाथिंग स्पॉट भी कहते है.

अंडरवाटर वॉटरफॉल एक ऐसा झरना है, जिसको देखने में ऐसा लगता है कि वह झरना पानी के अन्दर जा रहा है. यह झरना मॉरिशस में हैं. असल में, पानी के अंदर झरने के होने का अहसास बालू और गाद की वजह से होता है। देखने पर यह झरना काफी गहराई में नजर आता है। इसकी इसी खासियत की वजह से ये झरना प्रसिद्ध है.

टेनेसी का रूबी फॉल्स अमेरिका का सबसे गहरा झरना मन जाता है. रूबी लेमबर्ट ने इस झरने की खोज की इसलिए इस झरने का नाम भी रूबी फॉल रख दिया गया.  इस झरने के पानी में काफी अधिक मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है. यह देखने में इतना सुंदर लगता है कि हर साल यहां करीब चार लाख पर्यटक घूमने आते हैं.

कैलिफोर्निया का हॉर्सटेल फॉल करीब 1560 फीट की ऊंचाई से गिरता है. इस झरने की खासियत यह है कि यह फ़रवरी के महीने के आखिरी दो हफ्तों में इसका रंग बदल जाता है है रात में यह ऐसा लगता है जैसे पानी में आग हो. रात में यह लाल रंग का दिखने लगता है और सर्दियों में इसका बहाव भी बहुत  तेज़ हो जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com