ट्रैक्टर सहित कृषि उपकरणों के निर्माता एस्कॉर्ट्स समूह के चेयरमैन और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा की पहचान देश के उद्योग जगत में दूरदर्शी सोच, विपरीत परिस्थितियों में चट्टान की तरह अडिग रहने वाले और अनुशासन के पुजारी के रूप में होती थी। कर्म को ही पूजा मानने वाले राजन नंदा किसी व्यक्ति या काम को छोटा नहीं मानते थे।
फरीदाबाद की पहचान एशिया के मानचित्र पर अंकित करने वाले एस्कॉर्ट्स समूह के चेयरमैन राजन नंदा को उनके कर्मचारी, अधिकारी और उद्योग व हेल्थकेयर जगत से जुड़ी हस्तियां प्रेरणास्रोत मानती रही हैं। मृदुभाषी राजन नंदा के निधन पर उद्योग जगत शोकाकुल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal