आम आदमी पार्टी (AAP) मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करके कहा है कि उन्हें हरियाणवी कहलाने में काफी खुशी महसूस हो रही है। दरअसल, उन्होंने यह ट्वीट इसलिए किया है, क्योंकि देश की तीन फीसद आबादी वाले राज्य हरियाणा के खिलाड़ियों ने जकार्ता एशियन गेम्स में 26.08 फीसद मेडल जीत देश का नाम रोशन किया।
सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘बधाई हो हरियाणा, एक हरियाणा के तौर पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।’
वहीं, इस ट्वीट में उन्होंने दिल्ली के संबंध में लिखा है- ‘बतौर दिल्ली के सीएम… मुझे गर्व महसूस हो रही है कि दिल्ली को 21 राज्यों में तीसरा स्थान मिला है।’ ट्वीट में उन्होंने भारत के लिए मेडल लाने वालों को बधाई दी है। अरविंद केजरीवाल हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं। यहां पर उनका जन्म हुआ था।
गौरतलब है कि एशियन गेम्स 2018 के रेसलिंग में दिल्ली की रहने वाली दिव्या काकरान देश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। दिल्ली के गोकलपुर में रहने वाली दिव्या काकरान ने बेहद मुश्किल हालात में ट्रेनिंग करके ये पदक देश के नाम किया है। दिव्या का घर पूर्वी दिल्ली के पूर्व गोकलपुर में है। पिछले 10 साल से दो कमरों के इसी घर में दिव्या का परिवार रहता है।