जानिए शुक्रवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि सुबह 08 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। इस शुभ तिथि पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इस दौरान कार्य की शुरुआत करने से सफलता प्राप्त होती है। आइए आज के दिन की शुरुआत करने से पहले पंडित हर्षित जी से आज का पंचांग और राहुकाल का समय जानते हैं –

आज शुक्रवार का दिन है। यह शुभ दिन भगवान कुबेर और धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस दिन सच्ची श्रद्धा के साथ इनकी पूजा-अर्चना करते हैं, उनके धन और समृद्धि में वृद्धि होती है। आज के दिन की शुरुआत करने से पहले यहां दिए गए शुभ व अशुभ समय को अवश्य जान लें, जो इस प्रकार हैं –

आज का पंचांग –

पंचांग के अनुसार, आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि सुबह 08 बजकर 50 मिनट तक रहेगी।

ऋतु – ग्रीष्म

चन्द्र राशि – सिंह

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय – सुबह 05 बजकर 48 मिनट पर

सूर्यास्त – रात्रि 07 बजकर 26 मिनट पर

चंद्रोदय- दोपहर 01 बजकर 59 मिनट पर

चंद्रास्त – रात्रि 02 : 24 बजे।

शुभ मुहूर्त

रवि योग – पूरे दिन।

ब्रह्म मुहूर्त – 04 बजकर 06 मिनट से 04 बजकर 47 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 34 मिनट से 03 बजकर 28 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 05 मिनट से 07 बजकर 26 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक।

अशुभ समय

राहुकाल – सुबह 10 बजकर 35 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक

गुलिक काल – सुबह 07 बजकर 12 मिनट से 08 बजकर 56 मिनट तक।

दिशा शूल – पश्चिम

ताराबल

अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद।

चन्द्रबल

मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुंभ, मीन।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com