जानिए वेलेंटाइन डे पर किस गिफ्ट को लेना ज्यादा पसंद करती हैं युवतियां

जानिए वेलेंटाइन डे पर किस गिफ्ट को लेना ज्यादा पसंद करती हैं युवतियां

बात वेलेंटाइन और औरतों की पसंद नापसंद की चल रही हो तो ये जानना जरूरी है कि औरतें वेलेंटाइन पर क्या गिफ्ट पसंद करती हैं। जी हां अगर आप ये राज जान गए तो इस बार अपनी प्रियतमा को मनचाहा गिफ्ट देकर खुश कर दीजिए।जानिए वेलेंटाइन डे पर किस गिफ्ट को लेना ज्यादा पसंद करती हैं युवतियां

हीरा नहीं है सदा के लिए

आपको जानकर अचंभा होगा कि वेलेंटाइन या और किसी प्यार के सेलिब्रेशन में लड़कियां गिफ्ट के तौर पर डायमंड लेना पसंद नहीं करती। आमतौर पर युवक सोचते  हैं कि डायमंड रिंग या नैकलेस औरतों की कमजोरी है और इसे पाकर वो बेहद खुश होंगी तो ये गलतफहमी है। दरअसल औरतें प्यार भरा आलिंगन और प्यार के दूसरे इजहारों को ही गिफ्ट के रूप में पसंद करती हैं।

रोमांस भरी कविता सिर्फ तुम्हारे लिए

डेली मेल के अनुसार करीब 87 फीसदी औरतें चाहती है कि वेलेंटाइन के मौके पर उनका पार्टनर उनके लिए स्पेशल तौर पर एक रोमांटिक कविता लिखे। जबकि पचास फीसदी औरतों का कहना है कि पार्टनर द्वारा आंखों में आंखें डालकर कहे गए तीन रोमांटिक शब्द उन्हें किसी भी गिफ्ट से ज्यादा कीमती लगते हैं।

किस, प्यार की एक झप्पी या प्यार भरे दो शब्द 

ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन (BHF) द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक दस में से नौ औरतें किसी महंगे गिफ्ट की अपेक्षा हग, किस या लव यू कार्ड चाहती हैं। औरतें चाहती है कि दो मिनट के लिए ही सही लेकिन पार्टनर का सारा ध्यान उनके ऊपर हो और वो दिल से अपने प्यार की फीलिंग को जाहिर करे। केवल एक फीसदी औरतें गिफ्ट में अर्न्तवस्त्र चाहती हैं। उससे भी कम औरतें चाहती हैं कि उनका पार्टनर उन्हें मॉडल जैसे लिंगरी उत्पाद गिफ्ट करे। तीन फीसदी औरतों की ख्वाहिश रहती  कि पार्टनर प्यार का इजहार करने के लिए किसी लक्जरी ट्रिप पर ले जाए।

BHF के रीटेल डायरेक्टर माइक टेलर कहते हैं कि ये सर्वे दिखाता है कि प्यार का इजहार करने के लिए ज्यादा बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है। वैसे वेलेंटाइन डे का दिन उन लोगों के लिए अच्छा है जो पहली बार प्यार का इजहार कर रहे हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com