नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 93 रनो की पारी खेलने वाले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाडी राहुल त्रिपाठी से जुडी पांच चीजों के बारे मे बताने जा रहे है.
1. राहुल त्रिपाठी, पूर्व कप्तान एमएस धोनी के शहर रांची में पैदा हुए थे. इनका जन्म जन्म 2 मार्च 1991 हुआ था. उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक शुरू से ही था
2. राहुल त्रिपाठी के पिता अजय त्रिपाठी भारतीय सेना में हैं और खुद वह एक क्रिकेटर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कभी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला पर उत्तर प्रदेश के लिए उन्होंने जूनियर क्रिकेट और अपनी युनिवर्सिटी की टीम में भी शामिल रहे.
3. सेना में होने के कारण राहुल त्रिपाठी के पिता का ट्रांसफर होता रहता था. वही जब राहुल पुणे आए तब जाकर उनका क्रिकेट करियर परवान पर चढ़ा और उन्हें शहर के सबसे पुराने क्रिकेट क्लब डेक्कल जिमखाना से खेलना का मोका मिला.
4. 4.1 ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बहुत कम लोग कर पाए हैं. वही यह कारनामा राहुल ने दो-दो बार किया है. हालांकि उन्होंने ये कमाल लोकल प्रतियोगिताओं में किया है.
5. राहुल को पुणे ने सिर्फ़ 10 लाख रुपये में खरीदा था, वही इस लीग में राहुल सबसे ज़्यादा पैसा वसूल खिलाड़ी साबित हो रहे है. उन्होंने अभी तक 9 मुकाबलों में 352 रन बनाए हैं और स्मिथ, धोनी, रहाणे को पीछे छोड़ दिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal