भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया हैं. वहीं भारत से पाकिस्तान बदला लेने के लिए युद्ध का अलर्ट जारी कर दिया हैं. देखा जाये तो पाकिस्तान ने फिर एक मिसाइल का टेस्ट किया हैं. जहां हमले की धमकी देते ही कहा हैं की ऐसे में मिसाइल टेस्ट इस तनाव को और बढ़ाने का ही काम करेगा.
खबरों के मुताबिक अब तक जो जंग ज़ुबान से लड़ी जा रही थी. वो अब धीरे धीरे संजीदा रुख लेने को है. दुनिया भर में कश्मीर के मसले पर हिंदुस्तान को घेरने की कोशिश करने के बाद जब कुछ हासिल नहीं हुआ तो अब पाकिस्तान ने मिसाइलों के टेस्ट शुरू कर दिए हैं. 28 अगस्त यानी बुधवार की रात पाकिस्तान ने अपनी शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल गज़नवी का परीक्षण किया. परीक्षण के बाद इसकी जानकारी खुद आईएसपीआर के डीजी जनरल आसिफ गफूर ने रात करीब 11 बजे ट्विट कर दी.
वहीं रात के अंधेरे में गज़नवी मिसाइल दरअसल, छोड़ी तो गई थी दुनिया का ध्यान खींचने के लिए मगर इसमें पाकिस्तान की ताकत कम मजबूरी ज़्यादा झलकती है. इसे लगातार सामने आ रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बयानों से समझने की कोशिश कीजिए. जिन्हें कश्मीर मसले पर अलग थलग पड़ने के बाद अपनी अवाम को मुंह भी दिखाना है.
कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को हटे हुए करीब महीना होने को है. और सिवाए रुसवाईयों के पाकिस्तान के हाथ लगा कुछ नहीं है. पाकिस्तानी जनता को अब ये महसूस होने लगा है कि हिंदुस्तान ने सालों पुराने उनके ख्वाब को चकनाचूर कर दिया और पाकिस्तान सिर्फ मुंह ताकता रह गया.
एक तरफ तो पाकिस्तानी अवाम मायूस है और दूसरी तरफ विरोधी पार्टियों ने भी कश्मीर के मसले पर इमरान खान का जीना हराम कर रखा है. लिहाज़ा आनन-फानन में पाकिस्तान ने कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण केंद्र से गज़नवी बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट किया.
गज़नवी के परीक्षण से पहले ही इसके संकेत मिलने लगे थे. क्योंकि बुधवार को कराची हवाई अड्डे की सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के तीन रास्ते बंद कर दिए गए थे. और तो और पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने नोटिस टू एयरमेन जारी करके बंदरगाहों को भी सतर्क रहने की सलाह दी थी.
दरअसल पाकिस्तान के पास गज़नवी के नाम से 16 शॉर्ट रेंज मिसाइल हैं. 270 से 350 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले इन मिसाइलों की पहुंच भारत के अहम शहर लुधियाना, अहमदाबाद और दिल्ली के आस-पास तक है. सिर्फ गज़नवी नहीं बल्कि पाकिस्तान के पास ऐसी कुल 86 बैलेस्टिक मिसाइल हैं.
वहीं परमाणु हमले कर सकती हैं. हत्फ़ के नाम पर पाकिस्तान के पास जो मीडियम रेंज बैलेस्टिक मिसाइल हैं, वे हिंदुस्तान के चार बड़े शहर यानी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई तक पहुंच सकती हैं. इन मिसाइलों की पहुंच हिंदुस्तानी सेना के मेजर कमांड्स तक भी हैं.