फ्लोरिडा। हर इंसान को पैसों की जरूरत होती है, हम पैसे कमाने के लिए क्या- क्या नहीं करते। कोई एसी की हवा खाते हुए काम करता है तो कोई कड़ी धूप में मेहनत करता है। लेकिन अमेरिका की एक युवती ने पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका निकाला जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ये युवती अपनी यूरीन बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा लेती है।
इस लड़की की यूरिन खरीदने के लिए लगी रहती है लाइन
शायद आपको हमारी बात पर यकीन न आए लेकिन ये 100 प्रतिशत सच है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला इस लड़की की यूरिन में ऐसा क्या खास है। आखिर कोई इसकी यूरिन क्यों खरीदता होगा और खरीदने के बाद उसका क्या करता होगा। तो हम आपको बता दें कि इस लड़की की यूरिन सिर्फ लड़कियां खरीदती हैं, लड़के नहीं।
दरअसल, कॉलेज की इस स्टूडेंट ने यह काम उस वक्त करना शुरू किया था, जब वह तीन महीने की गर्भवती थी। शुरू में इसने एक छोटा से विज्ञापन अपने घर के बहार लगाया। धीरे- धीरे यूरिन को खरीदने वाली लड़कियों की लाइन लग गई। उसने तो कभी सोचा नहीं था कि ये आईडिया इतना कारगर होगा।
बॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल करने के लिए काम आती है ये यूरिन
दरसल यूरिन को खरीदने वाली लड़कियां या महिलाएं इसका इस्तेमाल बॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल करने के लिए कर रही हैं। ये प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए कई लड़कियां या महिलाएं खरीद रही हैं। ये वे फीमेल है जो गर्भावस्था के नाम पर अपने पति या बॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल करना चाहती हैं। यानि अगर कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड पर शादी के लिए जबरदस्ती करना चाहती है तो वो ये प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर सकती है।
दूर से आने वाले लोगों को वह दो शीशी में यूरीन 50 डॉलर के बजाए 35 डॉलर में बेच रही है। नैतिकता को दरकिनार कर यूरीन बेचने वाली इस युवती का कहना है कि उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका यूरीन कौन खरीद रहा है और उससे क्या करेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal