भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की हेल्थ का ताजा अपटेड बीसीसीआई ने जारी कर दिया है. बीसीसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, कमर में चोट के कारण मौजूदा एशिया कप से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में पांड्या को चोटिल होने के बाद स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और तभी से आशंका थी कि वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. यह घटना पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में हुई जब यह आलराउंडर अपना पांचवां ओवर फेंक रहा था.
पांचवीं गेंद फेंकने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी कमर पकड़ ली और काफी दर्द के साथ मैदान पर लेट गए. पांड्या इसके बाद उठ नहीं पाए और उन्हें स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया.
बाद में बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि हार्दिक पांड्या की कमर में चोट है. बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है और उनकी स्थिति को मेडिकल टीम देख रही है.” बयान में कहा गया है, “पांड्या इस समय खड़े हो पाने में सक्षम हैं और मेडिकल टीम उनकी स्थिति को देख रही है.”
हार्दिक पांड्या ने 4.5 ओवर में 24 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. उनकी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने बाबर आजम का कैच टपकाया जब वह 32 रन बनाकर खेल रहे थे.
बता दें कि उनकी जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जा सकता है. बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को पुष्टि की कि दीपक चाहर गुरुवार को दुबई पहुंच गए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal