आजकल छोटे से लेकर बड़ा हर किसी को सेक्स के बारें में ज्यादा से ज्यादा बातें जानना चाहता है। वहीं हर लड़की अपने प्राइवेट पार्ट्स का खास ख्याल रखती है। आजकल वैजाइना को गोरा करने का दावा करने वाली कई क्रीम मार्केट में हैं, तो आप शायद अपने आप से यह सवाल पूछते होंगे की क्या आपकी वजाईना ठीक-ठाक गोरी है। लेकिन आपकी बाकि की त्वचा के मुकाबले आपकी वजाईना की त्वचा का थोड़ा गहरे रंग का होना नोर्मल है।

कैसा होना चाहिए वैजाइना का रंग:
वैजाइना की त्वचा बहुत पतली और लचीली होती है, जिसकी वजह से वो हिस्सा गहरे रंग का दिखता है। यहाँ की त्वचा बहुत संवेदनशील भी होती है और अगर इसे गोरा करने के लिए किसी क्रीम का इस्तेमाल आप करती हैं, तो त्वचा को नुक्सान पहुँच सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal