जानिए किन शेयरों में आई मंदी शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लुढ़का….

आज गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज करीब 11 अंकों की गिरावट के साथ 39,204.47 पर खुला। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज करीब 12 अंकों की गिरावट के साथ 11,675.60 पर खुला।

खबर लिखते समय 9 बजकर 39 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 108.16 अंकों की गिरावट के साथ 39,107.48 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 38 मिनट पर 36.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,651.35 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 40 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी WIPRO, UPL Limited, HDFC, Bharti Airtel Limited और HDFC BANK के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में देखी गई गिरावट
वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, ONGC, Vedanta Limited, TATA MOTORS और Coal India Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया
भारतीय रुपया आज 5 पैसे की मजबूती के साथ खुला। आज गुरुवार को भारतीय रुपये की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 68.76 रुपये पर बनी हुई है। वहीं, बुधवार को भारतीय रुपये की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 68.81 रुपये थी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com