कल से यानी 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र आरम्भ हो रहे हैं। कहा जाता है इन दिनों में माता रानी की आराधना करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। इन दिनों में पूजन से सारे पापों का क्षय हो जाता है। ऐसे में नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना की जाती है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं घट स्थापना के मुहूर्त और साथ ही क्या बोलकर करें घट स्थापना।।

क्या बोलकर करें घट स्थापना- ”हे मां! तुमने इस संसार में हमको जन्म दिया है। आपकी सभी संतान व सभी भक्त सुखी हों। इसी कामना से मैं इस नवरात्रि में आपकी आराधना कर रहा हूं। हे मां! हमको इस महामारी की घोर विपदा से बचा हमारे कष्टों का हरण कर।” इस मनोरथ को मन में रखते हुए आराधना कर मां के घट की स्थापना करें।
चौघड़िया अनुसार मुहूर्त
लाभ चौघड़िया : सुबह 10:53 से दोपहर 12:28 तक।
अमृत चौघड़िया : दोपहर 12:28 से 2:02 तक।
शुभ : 3:37 से शाम 5:11 तक।
लाभ : रात्रि 8:11 से 9:36 तक।
लग्न अनुसार
मेष लग्न : सुबह 6:16 से 7:57 तक।
वृषभ : 7:57 से 9:56 तक।
सिंह : दोपहर 2:25 से 4:36 तक।
कन्या : अपराह्न 4:36 से 6:48 तक।
धनु : रात्रि 11:18 से 1:22 तक।
विशेष : धनु लग्न देर रात्रि में होने से आप रात्रि 11:18 से रात्रि 12:00 तक कर सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal