जाति प्रमाण पत्र मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक एफआईआर दर्ज हुई है।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति का पता लगाने के लिए बनी उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति द्वारा जोगी के कंवर आदिवासी होने के प्रमाण पत्र को खारिज करने के बाद यह एफआइआर दर्ज की गई है। इस महीने की 23 तारीख को प्रमाण पत्र खारिज करने को लेकर यह आदेश जारी किए गए थे।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि शहर के सिविल लाइंस थाने में बृहस्पतिवार देर रात को जोगी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिला प्रशासन ने पुलिस को जोगी के खिलाफ छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग एक्ट 2013 की धारा 10 (1) के तहत मामला दर्ज करने को कहा था। इसके बाद जोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।