अपराध का एक मामला जयपुर से सामने आया है. इस मामले में जयपुर के महेश नगर इलाके में किराए से रहने वाले एक युवक ने अपने कमरे में सोमवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं इस मामले में बात करते हुए पुलिस ने बताया टोंक जिला निवासी मंदराज मीणा (22) इलाके स्थित राधा विहार में किराए से अपने माता-पिता के साथ रहकर मजदूरी करता था.

जिसने सोमवार देर रात अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को घटना के बारे में पता चलते ही उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए टोंक ले गए. वहां से घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई. अब इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. वैसे यह पहला ऐसा मामला नहीं है इसके पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो हैरान कर देने वाले रहे हैं. फिलहाल इस मामले में जाँच जारी है जो जल्द पूरी कर ली जाएगी.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
