यूपी में सिर्फ छह गांव बचे, जहां बिजली नहीं पहुंची; बिहार में 319 बाकी

क्या आप जानते हैं कि आबादी के लिहाज़ से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ छह गांव ऐसे बचे हैं, जिन तक बिजली नहीं पहुंच पाई है, जबकि कुछ समय पहले तक यह संख्या 1,500 से भी ज़्यादा थी… इसके अलावा त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश वे राज्य हैं, जहां शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है, यानी इन दोनों राज्यों में अब एक भी गांव ऐसा नहीं है, जो बिजली से रोशन न हो… दूसरी ओर, अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज़्यादा काम बाकी बाकी है, जहां कुल 1,224 गांवों का विद्युतीकरण होना शेष है…
यूपी में सिर्फ छह गांव बचे, जहां बिजली नहीं पहुंची; बिहार में 319 बाकी
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने एक ट्वीट में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल द्वारा जारी की गई एक बुकलेट के हवाले से देश में 18 मई, 2017 तक गांवों के विद्युतीकरण प्रोजेक्ट की स्टेटस रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में शत-प्रतिशत विद्युतीकृत त्रिपुरा व हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश सहित कुल चार राज्य ऐसे हैं, जिनमें 10 से कम गांवों में बिजली पहुंचाए जाने का काम बचा हुआ है… राजस्थान में सिर्फ एक गांव में बिजली की रोशनी का फैलना बाकी है, जबकि नागालैंड में दो गांव ऐसे हैं, और तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में बिजली-रहित गांवों की तादाद पांच है…

इन राज्यों के अलावा मिज़ोरम में 18, कर्नाटक में 25 मध्य प्रदेश में 52, उत्तराखंड में 53 और मणिपुर में 66 गांवों में बिजली पहुंचाया जाना बाकी है… देशभर में ऐसे राज्यों की संख्या आठ है, जिनमें 100 से ज़्यादा गांवों में विद्युतीकरण का काम बकाया है… इनमें सबसे ज़्यादा गांव अरुणाचल प्रदेश के हैं, जिसके बाद नंबर आता है झारखंड का, जहां 560 गांवों में बिजली पहुंचाई जानी है…

इनके अतिरिक्त जम्मू एवं कश्मीर में 102, मेघालय में 224, छत्तीसगढ़ में 316, बिहार में 319, असम में 532 तथा ओडिशा में 534 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम शेष है… सो, कुल मिलाकर एक समय में जहां संपूर्ण भारत में 18,452 गांवों में बिजली नहीं थी, अब बिना बिजली के गुज़ारा कर रहे गांवों की संख्या सिर्फ 4,039 रह गई है… जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इनमें कुल मिलाकर 944 गांव ऐसे भी हैं, जहां आबादी है ही नहीं…

MEDIA

View image on Twitter

View image on Twitter

Follow

PIB India

 

@PIB_India

Status of village electrification as 18 May 2017.
From the booklet released by Union Minister @PiyushGoyal a short while ago

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com