उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 17 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई और 40 लोग गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती हैं। उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र में स्थित बल्लूपुर गांव में एक मृतक की तेरहवीं में कच्ची शराब परोसी गई, जिसके बाद लोगों की तबीयत खराब हो गई। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से 57 लोगं की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 28, कुशीनगर में 11 व बरेली में एक की मौत हुई है। इन जिलों में 70 के करीब लोग बीमार बताएं जा रहे हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही यूपी में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख, जबकि जहरीली शराब से बीमार हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। इस मामले में पुलिस और आबकारी के चार इंस्पेक्टरों समेत 23 को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जहरीली शराब कांड में प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए दो जिला आबकारी अधिकारियों तथा पुलिस ब आबकारी बिभाग के चार इंस्पेक्टरों समेत 25 सब इंस्पेक्टरों व सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। कुशीनगर व सहारनपुर के जिलाधिकारियों ने निलंबन की संस्तुति भैजी थी।
इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, क्योंकि इससे गाय के नाम पर उपकर मिलेगा। लोग जानकारी के अभाव में इस तरह की शराब पी रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया।