जस्टिन बीबर क सुरक्षा में तैनात होंगे 500 पुलिसकर्मी

अंतरराष्ट्रीय पॉप सनसनी जस्टिन बीबर के नवी मुंबई में होने वाले कंसर्ट के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की लंबी चौड़ी योजना बनाई है।  जस्टिन को सुनने करीब 45,000 लोग इकट्ठा होंगे जिसको देखते हुए मुंबई पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इस शो की सुरक्षा में ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। बीबर 10 मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे।नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बताया कि सुरक्षा में लगभग पांच सौ पुलिसकर्मी तथा 25 अधिकारी तैनात होंगे।सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी स्टेडियम की निगरानी करेंगे।

जस्टिन बीबर क सुरक्षा में तैनात होंगे 500 पुलिसकर्मी

जस्टिन बीबर के कार्यक्रम की आयोजक कंपनी व्हाइट फ़ॉक्स इंडिया है। भारत में बीबर का जबरदस्त क्रेज है। पिछले दिनों मीडिया में जस्टिन बीबर की ‘डिमांड लिस्ट’ भी जारी रही। जिस्टिन ने अपनी डिमांड लिस्ट में कई अजीब अजीब चीजों को भी शामिल किया है। उन्हें अपने काफिले में हर समय 10 लग्जरी कारें चाहिए। 2 वॉल्वो बसों के साथ सुरक्षा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार की जेड प्लस सिक्योरिटी चाहिए। बीबर के अपने 8 सुरक्षा गार्ड भी उनके साथ रखेंगे।

होटल से स्टेडियम तक जाने के लिए भी बीबर को हेलिकॉप्टर चाहिये। बीबर अपने साथ 10 कंटेनर समान भी ला रहे हैं। जनमें उनका सोफा सेट, प्ले-स्टेशन, वॉशिंग मशीन, रेफ़्रिजरेटर, मसाज टेबल, कपड़ों के लिए कबर्ड और टेबल-टेनिस की टेबल जैसे कई तरह के सामान शामिल है। कन्सर्ट की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कई तरह एक्जिट गेट बनाए गए है। शो के लिए बड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिसमें 1500 वाहन पार्क किए जा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com