बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान पिछले साल से ही अपनी फिल्म भारत को लेकर चर्चा में है. इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है. 25 जनवरी को ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था जिसे सभी ने खूब पसंद किया था. टीज़र में सलमान खान के अलग-अलग लुक देखने को मिले थे. आपको बता दें फिल्म भारत में कई सारे गाने भी हैं जिसकी शूटिंग अब भी जारी है.
हाल ही में ये सुनने में आया है कि जल्द ही फिल्म के एक गाने की शूटिंग होने जा रही है जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आएंगे. ये गान वेडिंग सीक्वेंस पर आधारित है. ये सॉन्ग अपबीट है, जिसे देख लोगों को फेस्टिवल फील भी आएगा. रिपोर्ट्स की माने तो सलमान और कैटरीना एक वेडिंग सीक्वेंस की शूटिंग करने जा रहे हैं.
सुनने में तो ये भी आया है कि सॉन्ग के लिए सेट को पूरी तरह से फूलों से सजाया हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये सॉन्ग फिल्म का दूसरा सॉन्ग है. इससे पहले सलमान और कैटरीना ने माल्टा में एक गाने की शूटिंग की थी. वही फिल्म रिलीज़ की बात करे तो भारत साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी नजर आएँगे.