मैजोर्का | बेलारूस की महिला टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका बेटे को जन्म देने के बाद कोर्ट पर वापसी को तैयार हैं। वह अपने मातृत्व अवकाश के बाद मैजोर्का ओपन में पहली बार कोर्ट पर उतरेंगी। बुधवार को इस बात की पुष्टि की गई।
विक्टोरिया अजारेंका ने दिसंबर में अपने पहले बच्चे लियो को जन्म दिया
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अजारेंका ने सोमवार को कहा था कि वह विबंलडन से पहले ग्रास कोर्ट पर उतरना चाहती हैं। उन्होंने दिसंबर 2016 में अपने पहले बच्चे लियो को जन्म दिया।
टूर्नामेंट के निदेशक टोनी नडाल ने कहा कि वह अजारेंका के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर खुश हैं। अजारेंका डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 57 सप्ताह तक शीर्ष पर रही थीं। उन्होंने अपना अंतिम मैच 2015 में विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेला था। अजारेंका दो बार आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुकी हैं।
इस टूर्नामेंट में अजारेंका के अलावा स्पेन की कार्ला सुआरेज और लारा अरुबारेना, कनाडा की इयुजिन बुचार्ड, नीडरलैंड्स की किकि बेर्टेस और जर्मनी की लौरा सिगमंड भी हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट 18 जून से 25 जून के बीच खेला जाएगा।