वॉट्सऐप (whatsapp uncoming features in 2020) आए दिन यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है. इसके फीचर्स यूज़र्स के चैटिंग एक्सपीरिएंस में भी बदलाव लाते हैं. जहां पिछले साल 2019 में वॉट्सऐप ने ग्रुप वॉयस कॉल (voice call), फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड (frequently forwarded), फिंगरप्रिंट लॉक (fingerprint lock) जैसे फीचर्स दिए गए हैं,
वहीं अब 2020 में भी वॉट्सऐप यूज़र्स को ढेरों फीचर्स की तोहफा मिलने वाला है. यह कुछ ऐसे फीचर्स होंगे जिनसे यूज़र्स का चैटिंग एक्सपीरिएंस बदल जाएगा. आइए देखते हैं कौन सें हैं 2020 में आने वाले फीचर्स…
वॉट्सऐप पर डार्क मोड का इंतज़ार काफी समय से हो रहा है और कुछ समय पहले इसको लेकर एक और जानकारी सामने आई हैं. WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ी कुछ नई बातें बताई है और साथ ही इसकी फोटो भी शेयर की है.
दरअसल WABetaInfo ने बताया कि वॉट्सऐप पर डार्क मोड के तीन कॉन्फिगरेशन (dark mode configuration) को स्पॉट किया गया है, जिसमें से दो को इंप्लीमेंट भी कर दिया गया है.