तेजी से बढ़ते एसयूवी क्रेज को देखते हुए ऑटोमोबाइल मेजर होंडा ने अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट- एसयूवी/क्रॉसओवर WRV का प्रोडक्शन भारत में ही शुरू कर दिया है.
कहा जा रहा है कि इसे मार्च 2017 तक भारतीय बाजारों में पेश किया जाएगा. कंपनी आजकल फेसलिफ्ट कारों पर फोकस कर रही है. होंडा सिटी फेसलिफ्ट के बाद इस साल लॉन्च होने वाली होंडा डब्ल्यूआर-वी कंपनी की दूसरी कार होगी.
लीक हुई फोटोज के मुताबिक बॉडी और टेक्सचर की बात करें तो होंडा डब्ल्यूआर-वी को होंडा जैज़ की तर्ज पर तैयार किया गया है. इंटिरियर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्सिंग कैमरा, इनबिल्ट नेविगेशन जैसे कई हाईएंड फीचर्स शामिल किए जाएंगे. कलर स्कीम भी पहले से अलग हो सकती है.
होंडा जैज़ और होंडा सिटी के प्लेटफॉर्म पर तैयार होंडा डब्ल्यूआर-वी 5-सीटर होगी. इस कार में टचस्क्रीन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्सिंग कैमरा, इनबिल्ट नेविगेशन जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे.इसके अलावा कार के टॉप-एंड वेरिएंट्स टचस्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एप्पल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्ससे लैस होंगे.
OMG..! सनी लियोन की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
इंजन की बात करें तो 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. पेट्रोल इंजन 87 बीएचपी का पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करेगा वहीं, इसका डीज़ल इंजन 98 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देगा. कार में लगे डीज़ल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा.
होंडा डब्ल्यूआर-वी डे-टाइम रनिंग लाइट और 16-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील होगा जो हर तरह के रास्तों पर कम्फर्टेबल राइड देगा. बाजार में आने के बाद होंडा डब्ल्यूआर-वी का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा टीयूवी300 से होगा.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
