म्यूनिसिपल सर्विस कमिशन, कोलकाता में असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) व सब-असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पद पर वैकेंसी निकाली है. सब-असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पद पर 14 और असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पद पर 1 रिक्तियां हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई, 2017 है|
पद व योग्यता का विस्तृत ब्योरा इस प्रकार है –
सब असिस्टेंट इंजीनि यर- 14
योग्यता – सिविल इंजीनियर में डिप्लोमा. कंप्यूटर/ऑटो केड ड्राइंग की क्वालिफिकेशन को प्राथिकता दी जाएगी.
आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष
वेतनमान- PB – 4-Rs. 9,000 – 40,500/- GP – Rs. 4,400/-
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 1
योग्यता – यूजीसी से मान्यता प्राप्त और एआईसीटीई, नई दिल्ली से संबंद्ध संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जनवरी, 2017 से की जाएगी.)
वेतनमान- PB – 4A, Rs. 15,600 – 42,000/- , GP – Rs. 5,400/-
आयु में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मदवारों को तीन वर्ष का प्रावधान है.
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 12 मई, 2017 है. 10 मई, 2017 तक सभी परीक्षार्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा 10 तक उन्हें अपना बैंक चालान जेनरेट करना है. बैंक में एप्लीकेशन फीस 11 मई तक जमा करा दें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal