अक्सर देखा जाता है कई बार हम ऐसे पौधे घर ले आते है, जिसके बारे में हमको पता नहीं होता है। ये पौधे जो घर की शोभा तो बढाते ही लेकिन कई ऐसे भी होते है जो इंसान की जान के लिए बहुत ही खतरना होते है।

इस जानलेवा पौधे का नाम है डंब केन (Dumb Cane or Dieffenbachia) और साइंस में यह सिद्ध हो चुका है की यह बहुत ही जहरीला पौधा है। इससे बच के रहना
ये बेहद जहरीला पौधा होता है। इस पौधे का दूध अगर शरीर को लग जाए तो त्वचा में खुजली होती है।
इस का जहर इतना तेज होता है की छोटे बच्चे तो एक पल में दम तोड़ सकते हैं और वयस्क लोग 15 मिनट के अंदर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।
अगर कोई इस पौधे को छू लेता है और उन्हीं हाथों से आंखों को छू लेता है तो हमेशा के लिए आंखों की रोशनी जा सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal