लखनऊ: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ-साथ यूपी के सीएम अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शोक प्रकट किया. जानें किसने क्या कहा?
जयललिता के निधन पर अखिलेश ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन पर मंगलवार को शोक जताया. अखिलेश ने अपने शोक संदेश में कहा कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की नेता का बहुआयामी व्यक्तित्व था. उन्होंने ग्रामीणों, गरीबों, महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
जयललिता के निधन मायावती ने व्यक्त की संवेदना
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपनी पार्टी की ओर से जारी एक संदेश में दिवंगत ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) नेता को ऐसी ‘मशहूर, दूरदर्शी और योग्य प्रशासक’ बताया, जिन्होंने गरीबों, पिछड़ों और समाज के वंचित वर्ग के लिए काम किया. मायावती ने जयललिता के प्रशंसकों, समर्थकों और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
जयललिता का रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमवार रात को निधन हो गया. वह 68 साल की थीं.