जयललिता की मौत की खबर कई लोगों के लिए सदमे का सबब बनी

image_223163तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत खबर कई लोगों के लिए सदमे का सबब बनी। यही वजह है कि अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने अम्‍मा की मौत के बाद एक बडा दावा किया है।

उनका कहना है कि अम्‍मा की मौत की खबर सुनने के बाद सदमे से 77 लोगों की मौत हो गई है।  इससे पहले जब उनको आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा होने पर जेल जाना पड़ा था, तब भी कथित तौर पर कई लोगों ने जान दे दी थी।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार एआईएडीएमके की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अम्मा की बीमारी और मौत की खबर सुनने के बारे में जानने के बाद दुख और सदमे से 77 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि तमिलनाडु में जयललिता को उनके समर्थक भगवान की तरह पूजते हैं।

 केन्द्रीय खुफिया एजेंसी ने अभी तक 30 लोगों के मरने और चार लोगों द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की बात कही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com