जम्‍मू-कश्‍मीर : पाकिस्तान ने फिर किया कृष्‍णा घाटी में सीजफायर उल्‍लंघन, 6 दिन में मारे गए 13 आतंकी

श्रीनगर: पाकिस्तान ने अब पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में सोमवार सुबह से गोलाबारी शुरू कर दी है. बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे ऑटोमैटिक हथियारों से लेकर मोर्टार से फायरिंग शुरू कर दी है. पाक गोलाबारी का भारतीय सेना असरदार और मजबूती से जवाब दे रही है. इससे पहले शनिवार रात को कृष्णा घाटी इलाके में ही पाकिस्तान ने छोटे ऑटोमेटिक हथियारों और मोर्टार के साथ फायरिंग की थी जिसका सेना ने करारा जवाब दिया था.
जम्‍मू-कश्‍मीर : पाकिस्तान ने फिर किया कृष्‍णा घाटी में सीजफायर उल्‍लंघन, 6 दिन में मारे गए 13 आतंकी
इतना ही नहीं पाक सेना ने रविवार को सुबह और शाम को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में युद्धविराम का उल्‍लंघन किया. एलओसी पर पाकिस्तान ने अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी. सरहद पर मौजूद भारतीय पोस्ट ने पाकिस्तानी फायरिंग का प्रभावी ढंग से जवाब दिया. इतना ही नहीं रविवार को ही पाकिस्तान ने जम्मू के लॉइन ऑफ कंट्रोल पर बिम्मबर गली सेक्टर में भी युद्धविराम का उल्‍लघंन किया था. उधर रविवार को ही जम्मू इलाके के अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर पाक रेंजर्स ने रामगढ़ सेक्टर में भी ऐसी ही गोलाबारी शुरू कर दी. बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ ने पाकिस्तान की गोलाबारी का जमकर जवाब दिया.

समझा जाता है कि सीमा पर पाक गोलाबारी में इजाफा के पीछे पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा का एलओसी पर शनिवार को दौरा भी है. ऐसे में 2003 से भारत और पाकिस्तान के सरहद पर शांति के लिए जारी युद्धविराम का कोई मायने नहीं रह जाता है.

सेना ने पिछले छह दिनों में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 13 आतंकियों को एलओसी पर मार गिराया है. उड़ी के ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर वाईएस अहलावत ने कहा कि गुरुवार से एलओसी पर जारी ऑपेरशन के बाद रविवार को यहां घुसपैठ करने आए मारे गए पांचों आतंकी लश्कर के फिदायीन आतंकी थे, जिनकी मंशा सेना के कैंप पर हमला या फिर उड़ी के आसपास के आबादी वाले इलाके में हमला करने की थी.

आपको ये बता दे कि पिछले साल आतंकियो ने उड़ी में सेना के कैंप पर हमला कर 19 जवानों को शहीद कर दिया था जिसके बाद सेना ने एलओसी पार जाकर आतंकियों के लॉन्चिग पैड तबाह किये थे और इस कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए थे.
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com