हर साल की तरह सर्दी का मौसम शुरू होते ही जम्मू शहर में यातायात पुलिस की सख्ती भी बढ़ जाती है। इसकी वजह यह है कि बर्फबारी होने के बाद कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग के कई पहाड़ी इलाकों से बड़ी संख्या में लोग रहने के लिए जम्मू आ जाते हैं। इससे शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। ऐसे में यातायात पुलिस की सक्रियता भी बढ़ जाती है। यातायात पुलिस की तरफ से ठंड शुरू होने के साथ सख्ती भी शुरू कर दी गई है। बुधवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में 128 चालान काटे।
ट्रैफिक पुलिस ने सड़क यातायात से जुड़े नियमों के उल्लंघन जैसे कि रांग साइड से वाहन चलाने, लाल बत्ती पार कर जाना, हेल्मेट या सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करना सहित कई मामलों के लिए वाहन चालकों पर कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीते कुछ दिन से नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदेश के बर्फबारी प्रभावित इलाकों से लोगों का जम्मू आना शुरू हो गया है।
अभी हालांकि जम्मू शहर में आने वालों की संख्या कम है, लेकिन जिस तरह से मौसम अपना मिजाज बदल रहा है, उससे लगता है कि जल्द शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी। ऐसे में यातायात पुलिस भी अपनी तैयारी कर रही है। इसके तहत ही विभिन्न इलाकों में नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिन से शहर की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी बढ़ गई है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस विशेष अभियान के दौरान सभी चौराहों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया, जहां उन्होंने नियम का उल्लंघन करने वालों की जांच की। यातायात नियम तोड़ने वालों का मौके पर ही कोर्ट, कंपाउंड या फिर ई चालान काटा जा रहा