कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जम्मू में एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। बता दें कि हाल के दिनों में यहां संक्रमितों की संख्या में तेजी आई है।
मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टीम सकारात्मक मामलों के नियंत्रण, निगरानी, परीक्षण और क्लीनिकल मैनेजमेंट को मजबूत करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में सहायता करेगी।
जम्मू-कश्मीर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए वर्ल्ड बैंक आर्थिक सहायता करेगा। राज्य में कोरोना वायरस से पैदा हालात से निपटने के लिए प्रदेश प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
परिषद ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित परियोजना को लागू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इस परियोजना के तहत प्रदेश में जिला स्तर पर अस्पतालों में आइसीयू, ऑपरेशन थियेटर, प्रयोगशालाओं और बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इसके अलावा उप जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में गैस पाइप लाइन उपलब्ध कराने के अलावा क्रिटिकल केयर एंबुलेंस भी खरीदी जाएंगी। विश्व बैंक इस परियोजना के लिए पांच करोड़ अमेरिकी डालर (करीब 367 करोड़) की मदद करेगा।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिषद की बैठक में कोविड-19 महामारी से पैदा हालात में जम्मू कश्मीर के मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे को और बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा हुई।