जम्मू और कश्मीर के अधिकारियों ने कश्मीर घाटी में करीब 4 महीने बाद SMS सेवा बहाल कर दी. साथ ही सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं भी बहाल हो गईं.

शासन का कहना है कि अभी तक 80 सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बहाल की जा चुकी हैं. इनके अलावा दूसरे सभी अस्पतालों में भी इंटरनेट सेवाओं की जल्दी से जल्दी बहाली की कोशिशें की जा रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि कनेक्टिविटी स्टेट्स और बिल के भुगतान जैसी दिक्कतें पेश आ रही हैं जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है.
मेडिकल संस्थान और उनके अधिकारियों के दफ्तर जहां इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गई हैं, उनके नाम हैं- श्रीनगर स्थित शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) के प्रिंसिपल, डीन मेडिकल फैकल्टी, डायरेक्टर समेत वरिष्ठ अधिकारी और विभाग, जीएमसी बारामुला के प्रिंसिपल, प्रशासनिक अधिकारी, हाज्जिन के बीएमओ, सीडी अस्पताल दफ्तर, सीडी अस्पताल आयुष्मान भारत, गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज हेड डिपार्टमेंट रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, CMO श्रीनगर, एमएस जीबी/चिल्ड्रन अस्पताल, डिस्ट्रिक्ट अस्पताल, गांदेरबल.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal