जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवाद पर नकेल कसने के मामले पर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि मैं सुरक्षाबलों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने काफी हद तक इलाके से आतंकवादियों का सफाया किया है। उन्होंने कहा कि अभी कई ऐसे लोग हैं जो घाटी में आतंकवाद को फैलाना चाहते हैं लेकिन हमारी पुलिस और सेना सतर्क है। सिंह ने कहा कि अब इस इलाके में हालात काफी बेहतर हुए हैं।

अपने मंसूबों में असफल हो रहे आतंकी अब घाटी में दहशत फैलाने के लिए गैर प्रांतीय लोगों को लगातार निशाना बना रहे हैं। इसमें सेब कारोबारी, ट्रक चालक से लेकर मजदूर तक शामिल हैं। यह आतंकियों की नई साजिश है। इससे पहले आतंकी सुरक्षा बलों के अलावा आम लोगों पर हमला करने से परहेज करते थे। पिछले एक पखवाड़े के दौरान इन आतंकियों ने ट्रक चालकों, सेब व्यापारी व मजदूरों को निशाना बनाया है।
विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर में हो रही इन आतंकी घटनाओं का मकसद लोगों के बीच खौफ पैदा करना है। हालांकि इन हरकतों का खामियाजा सबसे ज्यादा घाटी के कारोबारी लोगों को ही होता है। उन्हें दूसरे राज्यों से रोजगार की तलाश में आने वाले लोगों की अनुपस्थिति का संकट झेलना पड़ता है। जिसका असर उनके व्यपार पर पड़ता है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने मंगलवार की शाम पांच मजदूरों की हत्या की, एक मजदूर घायल है, ये सभी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे और यहां काफी समय से काम कर रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal