जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 572 नए मामले आए। जम्मू संभाग से 191 और कश्मीर से 381 नए मामलों की पुष्टि शाम पांच बजे तक हुई। जम्मू संभाग में तीन और कश्मीर में चार मरीजों की मौत भी हुई है।
इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1604 पर पहुंच गई है। नए मामलों के एक बार फिर रफ्तार पकड़ने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।
जम्मू-कश्मीर में कुल मामलों की संख्या 103581 पर पहुंच गई है। हालांकि, एक्टिव मामले 5585 ही हैं। जिला स्तर पर बात करें तो जम्मू जिले में 95, राजोरी में 6, उधमपुर में 28, डोडा में 15, कठुआ में 12, पुंछ में तीन, सांबा में दस, किश्तवाड़ में 13, रामबन में एक और रियासी में आठ नए मामले आए हैं।
कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले में 147, बारामुला में 35, बडगाम में 25, पुलवामा में 17, कुपवाड़ा में 106, अनंतनाग में 6, बांदीपोरा में 10, गांदरबल में 30, कुलगाम में चार और शोपिया में एक मामला आया है।
568 मरीज प्रदेश में कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हो गए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 5585 रह गई है। इनमें 1660 मामले जम्मू संभाग और 3925 कश्मीर संभाग में हैं। जम्मू संभाग में कोरोना से मौतों की संख्या 541 और कश्मीर संभाग में 1063 पर पहुंच गई हैं।