जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की सेहत बिगड़ती: घाटी में तनाव

जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की बिगड़ती सेहत के चलते रविवार को संडे मार्केट की इजाजत नहीं दी गई. दुकानदारों को दुकानें बंद रखने के लिए पुलिस ने कहा और सुरक्षा व्यवस्था को और चौकस कर दिया गया है.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से गिलानी की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें उड़ाई जा रही है. जिसके चलते अब जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) की मदद से चलाए जा रहे सोशल मीडिया को भी ब्लॉक कर दिया है. वहीं सभी वीपीएन एप काम नहीं कर पा रहे हैं.

गिलानी के घर के पास से सीआरपीएफ की तैनाती को भी हटाया गया है और मात्र कुछ पुलिसकर्मी गिलानी के घर के भीतर उनकी सुरक्षा पर रखे गए हैं.

इस बीच सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नईम गिलानी ने कहा है कि गिलानी की सेहत काफी नाजुक है और डॉक्टरों की तरफ से एक वरिष्ठ टीम ने उनकी जांच की और उनका इलाज जारी है.

बता दें कि 90 साल के सैयद अली शाह गिलानी कई सालों से घर के भीतर नजरबंद है और पिछले कुछ महीनों से उनकी तबीयत बहुत नाजुक बताई जा रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com