भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इस राज्य के लिए विकास के काम कर रही है. पीएम मोदी ने अपना संबोधन भारत माता की जय के नारे साथ समाप्त किया. टर्मिनल की आधारशीला रखते हुए पीएम मोदी ने लोक सभा चुनाव 2019 की ओर संकेत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा है कि ‘शिलान्यास मैंने किया है, लोकार्पण भी मैं ही करूंगा.’
पीएम मोदी आज रविवार को एकदिवसीय जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं, पीएम मोदी ने श्रीनगर की सुप्रसिद्ध डल झील की भी सैर की. पीएम मोदी ने बोट पर बैठकर डल झील का लुत्फ़ उठाया. उन्होंने बोट में सवारी कर डल झील से मशहूर चारचिनार का भी दीदार किया. इससे पहले पीएम ने सुबह लेह पहुंचकर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशीला रखी.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘कांग्रेस ने 10 वर्ष पहले 2008 में चुनाव जीतने के लिए किसानों के लिए कर्जमाफी की घोषणा की थी. देश के किसानों पर उस वक़्त 6 लाख करोड़ रुपए का ऋण था, लेकिन माफ किया मात्र 52 हजार करोड़ रुपए का कर्ज. इसमें से भी 30-35 लाख लोग ऐसे थे जो इसके हकदार ही नहीं थे.’ उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए प्रश्न किया, ‘वो कौन सा पंजा था जो पूरा खजाना खाली कर गया.