मुठभेड़ में जैश का एक आतंकवादी ढेर हो गया. अभियान के दौरान एक पुलिस कर्मी भी मामूली रूप घायल हुआ है. मृतक की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर हुई है और वह कूट नाम के तौर पर अनवर का इस्तेमाल करता था. प्रवक्ता ने कहा कि दोष सिद्ध करने लायक सामग्री, हथियार और गोला बारूद मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हैं.

इससे पहले 4 नवंबर को भी जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों की क्षेत्र में मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ हुई. मारे गये आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद इरफान भट और शाहिद मीर के रूप में की गई थी. भट पिछले साल आतंकवाद से जुड़ा था जबकि मीर 2004 के हथियारों के एक मामले में शामिल था.