जब Kareena Kapoor से ब्रेकअप के बाद Shahid Kapoor ने निकाली थी भड़ास

ग्लैमर वर्ल्ड में फिल्मी सितारों का ब्रेकअप और अफेयर अब आम सा हो गया है। कुछ सेलेब्स ब्रेकअप के बाद दोस्त की तरह साथ रहते हैं, लेकिन कुछ का ब्रेकअप इतने बुरे नोट पर हुआ कि वे एक-दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करते हैं। कुछ ऐसा ही शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के साथ भी हुआ था, लेकिन अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है।

बात 2000 के दशक की है, जब शाहिद कपूर और करीना कपूर का प्यार अपने चरम पर था। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दीं और ऑन-स्क्रीन उनकी जोड़ी खूब पसंद आई। धीरे-धीरे रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। मगर पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद करीना ने शाहिद से ब्रेकअप कर लिया। उस वक्त उनके ब्रेकअप की खबरों ने खूब लाइमलाइट बटोरी।

शाहिद ने करीना को बुलाया था भैंस?
यही नहीं, करीना कपूर से ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर इंटरव्यूज में उनके बारे में बातों ही बातों में गुस्सा निकालते हुए भी नजर आए थे। एक बार तो उन्होंने करीना की तुलना भैंस और गाय से कर दी थी। करीना से ब्रेकअप के चंद साल बाद शाहिद ने उनके साथ दोबारा काम करने के बारे में बात की थी। उन्होंने जी के साथ बातचीत में कहा था, “मैं उनके साथ फिर से काम करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि एक अभिनेता के तौर पर अगर मेरा निर्माता चाहता है कि मैं किसी गाय या भैंस के साथ रोमांस करूं तो मैं करूंगा क्योंकि यह मेरा जॉब है।” शाहिद कपूर के इस बयान पर खूब हलचल मची थी।

क्यों हुआ था शाहिद-करीना का ब्रेकअप?
शाहिद और करीना कपूर ने कभी खुलकर नहीं बताया कि उनका ब्रेकअप आखिर क्यों हुआ, लेकिन फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि बेबो को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से इश्क हो गया था जिसके चलते उन्होंने देवा एक्टर से ब्रेकअप कर लिया था। साल 2012 में करीना ने सैफ से शादी कर ली थी और अब उनके दो बच्चें तैमूर और जेह हैं। दूसरी ओर शाहिद मीरा राजपूत के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। उनके भी दो बच्चे हैं- मीशा और जैन।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com