दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसको सुनकर आप दांग हो जाएंगे हुआ कुछ यु की | हम सभी जानते है द शो मस्त जो ऑनकुछ ऐसा ही होता है बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रसेस के साथ दरअसल हालत कैसे भी हो जाए वो कभी हार नहीं मान सकते ना ही कभी अपने चलते हुए काम को बीच में छोड़ के जा सकते है | ये चमक धमक की दुनिया देखने में भले ही कितनी चमकदार हो मगर इसकी हकीकत यह है की अंदर से लगातार एक्टर और एक्ट्रेस इसमें घुटते ही रहते है | कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता | सभी एक्टर हो या एक्ट्रेस खुद को हिट साबित करने के लिए कुछ न कुछ तो करना पड़ता है | ठीक वैसे ही आज की घटना है जिसमे खूबसूरत एंकर ने सबके सामने अपने कपडे खोल दिए | वैसे दिल थाम के इस खबर को पढियेगा क्युकी ये खबर है ही कुछ चटपटी और मजेदार |
लाइव शो के दौरान हुआ हादसा…
लाइव शो के दौरान ये हादसा हुआ | ये घटना है रोमानिया की जहा एक खूबसूरत महिला एंकर को बेहद शर्मिंदगी झेलनी पड़ी | जी है हुआ कुछ यु की लाइव शो के दौरान अचानक से महिला एंकर चिल्लाने लगी की अंदर घुस गया है निकालो | जिसके बाद उसने इधर उधर भागना शुरू कर दिया |
अक्सर होती है घटना…
दरसल इस प्रकार की घटनाएं अक्सर होती रहती है कभी न कभी किसी न किसी देश में ऐसा हो ही जाता है की किसी एक्ट्रेस का डांस करते वक्त कपडे का कोई पार्ट खुल गया तो कभी चलते समय उनके कपडे खुल गए | कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है |
कपडे के अंदर घुस गयी मकड़ी…
रोमानिया में चल रहे एक टीवी कार्यक्रम के दौरान दो महिला एंकर शो को होस्ट कर रही थीं। दोनों रोज़ की तरह अपना काम कर रहीं थी अचानक उनमें से एक एंकर चिल्लाने लगी और अपना गाउन उठा लिया। इस एंकर का नाम इलिंगा वंडिसि है। एंकर बहुत तेज चिल्ला रही थी और स्टेज पर अपन ड्रेस को उठाकर घूम रही थी। बार-बार वो अपनी पैटी देखने लगी। इलिंका को लगा कि उसके कपडे में कोई मकड़ी घुस गई है। इससे वो काफी ज्यादा घबरा गईं और सबके सामने अपनी पैंटी चैक करने लगीं। उन्हें बिलकुल भी अहसास नहीं हुआ कि इस समय वो लाइव ऑडियंस के सामने बैठी हैं। उनके साथ शो होस्ट कर रही एंकर भी फटी आंखों से उन्हें देखती रही।
शर्म के बावजूद किया काम….
इस पूरी घटना के बाद भी वो शो को होस्ट करने लगी | क्युकी शायद उस समय शो को आगे बढ़ना नितांत आवश्यक था | अक्सर ऐसा शो में हो ही जाता है | क्युकी लाइव शो के दौरान आपके पास कोई और तरीका नहीं होता है बचने का