नई दिल्ली:- संबंध बनाते हुए हुई कुछ अजीबोगरीब घटनाएं। जी हां आज हम आपकों कुछ ऐसी अजीबोगरीबों घटनाओं के बारे में बताने वाले है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, और आप खुद से ये सवाल भी करेंगे क्या भला ऐसा भी किसी के साथ हो सकता है।
आपको बता दें कि नीचे दिए गए सभी जानकारी नेट से प्राप्त की गई है।
पहला होश उड़ा देने वाला मामला चीन का है, जहां वैश्या के साथ संबंध बनाते के दौरान एक आदमी की मौत हो जाती है और जब एंबुलेंस को बुलाया जाता है, तब भी वैश्या उस मरें हुए आदमी के उपर ही लेटी हुई थी क्योंकि वैश्या और आदमी का संपर्क आभी टूट नहीं पाया था।
चीन में संभोग ने उस वक्त मौत का रुप ले लिया जब एक कपल अपने कमरे में संबंध बना रहे थे और इसी दौरान वो खिड़की से नीचे गिर गए और नग्न अवस्था में ही इन मौत हो गई। ये घटना चीन के रुहान शहर में हुई थी।
कार में संभोग करना इऩ 3 लोगों उस वक्त भारी पड़ गया जब कार में संभोग करते समय कार का हैंडब्रेक फ्री हो गया। नतीजा ये रहा कि कार एक पेड़ से जा टकराई। इस घटना में लड़के को किसी तरह की चोट नहीं आती, बल्कि एक लड़की को मामूली चोट आती है तो वहीं दूसरी लड़की के दोनों पैर में गंभीर चोट लग जाती है।
अगली घटना 2014 में स्पेन में देखने को मिली जब एक कपल आउटडोर संभोग कर रहे थे तो उशी दौरान लड़की कुए में जा गिरती है। जिसके बाद लड़का फायर फाइटर को कॉल करता है और लगभग 1 घंटा लड़की को नग्न अवस्था मे कुए में इंतजार करना पड़ता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal