कनाडा को ऐसे ही नहीं ‘मिनी पंजाब’ कहा जाता है. एक बार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से आए एक छात्र ने उनकी कैबिनेट में सिखों की संख्या पर सवाल किया था तो उन्होंने चुटकी लेते हुए जवाब दिया कि इतने सिख तो भारत के प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में भी नही हैं.
कनाडा में पंजाबी छाए हुए हैं. भांगड़ा भी वहां पर जमकर धूम मचा रहा है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कनाडा के मैरीटाइम भांगड़ा ग्रुप के एक कार्यक्रम में कनाडा के सांसद भी भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.
कनाडा के सांसदों का यह वीडियो भारत सहित पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि कनाडा के सांसद एंडी फिलमोर ने ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में कनाडा की संसद के स्पीकर ज्योफ रीगन भी भांगड़ा कर रहे हैं.
इस वीडियो को 2 जून को फेसबुक में शेयर किया गया है. जिसको 289,946 बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं इसको 2,900 बार शेयर भी किया जा चुका है.