नई दिल्ली: प्यार, इश्क, मुहब्बत ये ऐसी चीज़ है जो लगभग हर किसी को होती है। कहा जाता है की प्यार दीवाना होता है और हर गम से बेगाना होता है।
ये बस दो दिलों का मिलन होता है और दो आत्माओं का संगम होता है। प्यार में कभी उम्र का पहरा नहीं होता। ऐसा ही कुछ देखने मिला अमेरिका के शहर जॉर्जिया में जहाँ एक महिला को अपने बेटे के मित्र से प्यार हो गया।