जब अंग्रेजी नहीं समझ पाया ये PAK खिलाड़ी, साथी को कहा- ‘तू बोल दे’…

भारत के हाथों हारने के बाद पाकिस्तान ने की टीम ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दे सभी को चौंका दिया. शानदार प्रदर्शन के लिए हसन अली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. जब हसन अली अवॉर्ड लेने आए तो कुछ ऐसा वाक्या हुआ कि सभी को हंसी आ गई.

जब अंग्रेजी नहीं समझ पाया ये PAK खिलाड़ी, साथी को कहा- 'तू बोल दे'...

दरअसल, जब कमेंटेटर ने हसन अली से सवाल पूछना शुरू किया तो वह अंग्रेजी नहीं बोल पा रहे थे तो उन्होंने अपने साथी को बुलाया और उसे जवाब देने को कहा. इसी दौरान एक सवाल हसन अली ने बिना कुछ बोले अपने साथी से कहा कि ‘बोल दे’…इंटरव्यू के दौरान हसन अली ने बताया कि भारत के खिलाफ युवराज सिंह का कैच छोड़ना उन्हें काफी भारी पड़ा था. यही कारण था कि वह कैच पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे.

.

आपको बता दें कि द. अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे. 220 रन की चुनौती का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 27 ओवर में 03 विकेट खोकर 119 रन बनाए. इस दौरान बाबर आजम 31 और शोएब मलिक 16 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी बारिश ने मैच में बाधा डाली दी और खेल को रोकना पड़ा. इसके बाद मुकाबला फिर शुरू नहीं हुआ और डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान ने इस मैच को 19 रन से जीत लिया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com