बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और वर्तमान में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 20 फरवरी यानी आज से मुजफ्फरपुर के सकरी नहर चौक स्थित खेल मैदान में आम जनता और राजद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जन विश्वास यात्रा का आगाज करेंगे।
यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर भगवान शिव की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा आरजेडी के कई समर्थक भी आवास पर मौजूद रहे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम आज से जनता के बीच जा रहे हैं। आज से जन विश्वास यात्रा शुरू होने जा रही है। नीतीश कुमार के पास गठबंधन बदलने का न तो कोई विजन है और न ही कोई कारण। हमने 17 महीने में जो काम किया, हम उसे जनता के सामने रखेंगे। सीएम नीतीश कुमार जनता के फैसले को कोई महत्व नहीं देते। जनता इसका जवाब देगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal