दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में इन दिनों ताबड़तोड़ वारदातों का सिलसिला जारी है। नॉलेज पार्क में बदमाशों ने सेवानिवृत्त जज के बेटे का अपहरण कर उससे कार लूट ली। जन्मदिन वाले दिन हुई कार लूट की घटना के बाद से छात्र बेहद डरा हुआ है। इसके अलावा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में ही गलगोटिया कॉलेज के सामने से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने दो छात्र से 50 हजार के मोबाइल लूट लिए। कासना थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने मेडिकल की छात्रा से चेन लूट ली। तीनों मामलों में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
मूलरूप से गोरखपुर के रहने वाले सेवानिवृत्त जज ओमप्रकाश श्रीवास्तव झारखंड से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित एडब्ल्यूएचओ सोसायटी में रहते हैं। उनका बेटा विशाल नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। बुधवार को विशाल का जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए विवि से दोपहर डेढ़ बजे निकला था।
विवि से बाहर निकलते ही गोलचक्कर के समीप हथियारों से लैस दो बदमाशों ने छात्र को बंधक बनाकर कार में बैठा लिया। उसका अपहरण कर बदमाश उसे अपने साथ घुमाते रहे। बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप से एक हजार का तेल भी विशाल के एटीएम कार्ड से डलवाया। रात दस बजे तक छात्र को घुमाने के बाद बदमाशों ने उसे सिल्वर सिटी सोसायटी के पास छोड़ दिया और उसकी कार व पांच हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। रात 11 बजे छात्र थाने पहुंचा और मामले की सूचना पुलिस को दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal