बिहार की राजनीति के लिए शुक्रवार का दिन अहम है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में दो रैलियों को संबोधित किया। इसके बाद वे भागलपुर में तीसरी रैली को संबोधित करेंगे। सासाराम में जहां प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार से साथ मंच साझा किया। वहीं गया में जीतन राम मांझी के लिए प्रचार किया।
गया में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच ये पहला बड़ा चुनाव है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध को जिस गया में ज्ञान प्राप्त हुआ। उस धरती को नक्सली हिंसा और जघन्य हत्याकांडों में झोंक दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन को पिटारा करार दिया और कहा कि जनता उनकी रग-रग से वाकिफ है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपका वोट इसलिए जरूरी है ताकि बिहार फिर से बीमार न पड़ जाए।