जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार की ड्यूटी में तैनात जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला

जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार की ड्यूटी में तैनात जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया है। हमले में दो जवान घायल हुए हैं। जिन्हें जगरगुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। नक्सली जवानों से हथियार लूटकर ले गए हैं। एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है। 


जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार ड्यूटी मे निकले पुलिस पार्टी पर नक्सलियो के स्मॉल एक्शन टीम ने चाकू से हमला किया। हमले में थाना जगरगुंडा के दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों के नाम -करतम देवा, सोढ़ी कन्ना हैं। दोनों जवानों के हथियार नक्सली लूट कर ले गए हैं। इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा गहन सर्चिंग की जा रही है।

नक्सली बेचैन और घबराए हुए हैं- डिप्टी सीएम अरुण साव
सुकमा में नक्सली हमले में दो जवानों के घायल होने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जब से राज्य में हमारी सरकार बनी है, डबल इंजन की सरकार बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में दोगुनी गति से काम कर रही है। जिस तरह से नक्सलियों की गिरफ्तारी, हत्या और आत्मसमर्पण हुआ है, उससे नक्सली बेचैन और घबराए हुए हैं। इसलिए वे घबराहट में इस तरह के हमले कर रहे हैं। लेकिन हमारे सुरक्षाबलों का मनोबल बहुत ऊंचा है और निश्चित रूप से आने वाले समय में बस्तर में शांति होगी और बस्तर विकास की ओर आगे बढ़ेगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com