नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एक कंपनी में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर ड्यूटी जाना छोड़ दिया। आरोप है कि कंपनी में कार्यरत महिला और पुरुष अधिकारी उसके साथ बैड टच और अश्लील इशारे करते हैं। एक सीनियर पर अनैतिक काम करने का दबाव डालने का आरोप भी है। युवती ने आरोपितों के डर से एक महीने से ड्यूटी जाना छोड़ दिया है।
युवती करीब आठ महीने से सीएम से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर चुकी है। इसके बाद शुक्रवार को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसकी कंपनी के 21 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार युवती मूलरूप से फीरोजाबाद की रहने वाली है। फिलहाल वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पीजी में रहती है।
युवती ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल पहले उसने सेक्टर 62 स्थित कंपनी में नौकरी शुरू की थी। इसके साथ ही उसका शारीरिक और मानसिक शोषण शुरू हो गया। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और साथ काम करने वालों का एक ग्रुप है। उसमें उस पर अश्लील टिप्पणी होने लगी तो उसने ग्रुप छोड़ दिया। मार्च 2017 में उसके सीनियर जयराम दत्ता ने वाट्सएप करके अनैतिक काम करने का दबाव डाला। इसके बाद सहकर्मी सतीश ने कोड शब्द का इस्तेमाल करते हुए उस पर टिप्पणी भी शुरू कर दी। उस कोड के बारे में उसे बाद में जानकारी हुई।