पुलवामा में हुए आतंकी हमले की दूसरी बरसी (14 फरवरी) के कुछ दिनों बाद भारत सरकार ने कश्मीर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के लिए खास सुविधा प्रदान की है। कश्मीर में तौनात जवान अगर छुट्टी पर जाएंगे तो उनको आइईडी हमले की आशंका से बचाने के लिए एमआइ-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से नजदीकी गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। यह निर्णय गृह मंत्रालय द्वारा लिया किया गया था। गुरुवार को सीआरपीएफ द्वारा इस सिलसिले में आदेश भी जारी कर दिया गया।
आदेश में कहा गया है, मैग्नेटिक आइईडी और आरसीआइईडी हमले की आशंका के मद्देनजर जोखिम को कम करने के लिए छुट्टी पर घर लौट रहे जवानों को एमआइ-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से नजीक के गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। सप्ताह में तीन दिन परिवहन के लिए निर्धारित किए गए हैं। सीआरपीएफ ने अपने जवानों को एक पत्र जारी किया है, जिसमें हेलीकॉप्टर सुविधा प्राप्त करने के प्रारूप का विवरण दिया गया है।