छिंदवाड़ा में गोल्ड लोन ब्रांच से 21 लाख के सोने की चोरी का खुलासा

छिंदवाड़ा के नागपुर रोड स्थित एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस गोल्ड लोन ब्रांच में 21.63 लाख रुपये मूल्य के 309.43 ग्राम सोने की चोरी का मामला सुलझा लिया गया। जांच में पाया गया कि जबलपुर से आए गोल्ड इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने ऑडिट के दौरान पैकेट काटकर सोने के जेवर चुरा लिए और उन्हें होटल में छुपा दिया।

छिंदवाड़ा के नागपुर रोड स्थित एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस गोल्ड लोन ब्रांच में 21 लाख 63 हजार रुपये कीमत के लगभग 309.43 ग्राम सोने की चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया।यहां ऑडिट करने के दौरान ऑडिटर ने ही पॉलिथीन काटकर नेकलेस कंगन और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था और उसे ले जाकर एक निजी होटल में बोरी के नीचे छुपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली के थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया कि 24 दिसंबर को एच बी डी फाईनेसिंयल सर्विसेज गोल्ड लोन ब्रान्च नागपुर रोड छिन्दवाड़ा के ब्रान्च मैनेजर विशाल पिता रमेश भारद्वाज में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि जबलपुर से आए गोल्ड इन्सपेक्टर अजीत सिंग के द्वारा गोल्ड लोन ऑडिट करते समय दो गोल्ड पैकेटों में कुल लगभग 309.43 ग्राम सोना कीमती 2163000 रुपये का कम होना बताया गया है, इसके बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा-305(1) बीएनएस कायम कर मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में सारे राज खोल दिए।

ऑडिटर ने ही छुपाए थे सोने के जेवर, सीसीटीवी में नजर आई हरकत
टीआई ने बताया कि जब ब्रांच के सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से चेक किया गया तो ऑडिटर अजीत सिंग की एक्टीविटी संदेहास्पद पाई गई। दरअसल वह ऑडिट के कुछ छुपाते हुए नजर आया। इसके बाद उससे बारीकी से पूछताछ की गई तो उसने चोरी कबूल ली। बताया जा रहा है कि नरसिंहपुर रोड के गुरु कृपा होटल में वह ठहरा था जहां ऑडिटर ने सोने के आभूषण छुपाए थे जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

18 जिलों में जाकर गोल्ड लोन का ऑडिट करता था अजीत
पुलिस ने बताया कि अजीत सिंह पिता गनपत सिंग कौशिक उम्र 38 साल निवासी वार्ड न 03 ग्राम पोस्ट उपनी सीधी जिला सीधी का है। वह एच डी बी फाईनेसिंयल सर्विसेज गोल्ड लोन में गोल्ड इन्सपेक्टर है और 18 जिलो में जाकर गोल्ड लोन आडिट करता है।

इस शातिर आडिटर ने पैकेट को नीचे से काटकर 05 नग सोने के कंगन, 01 सोने की चैन, 02 नग सोने के नेकलेश, 08 नग सोने के टाप्स, 03 नग सोने की चैन लाकेट सहित को निकालकर शेष आभूषण को पुनः पैकेट में रखकर टेप चिपका दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com