Domestic LPG Cylinder दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के अगले ही दिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है। 14.2 किग्रा का जो घरेलू एलपीजी सिलेंडर भोपाल वासियों ने 11 फरवरी तक 721.50 रुपये में खरीदा था उसके लिए 12 फरवरी को नागरिकों ने 866 रुपये चुकाए। 144.50 रुपये की बढ़ोत्तरी घेरलू सिलेंडरों पर हुई है।
हालांकि इसमें से 292.43 रुपये सबसिडी के तौर पर वापस आ जाएंगे, लेकिन सबसिडी की राहत भी दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। इधर, पिछले छह महीनों की बात करें तो घरेलू सिलेंडरों के दाम में 285 रुपये बढ़े। वहीं सबसिडी वाले सिलेंडर में पहले 158.81 रुपये मिल रहे थे जो अब 292.43 रुपये मिलेंगे।
हालांकि राजधानी में सबसिडी वाले सिलेंडरों में 7.43 रुपये का अंतर आ रहा है। बता दें कि अगस्त 2019 में 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर नागरिकों को 581 रुपये का पड़ रहा था, लेकिन अब सिलेंडर के 866 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इस तरह 285 रुपये महंगा हुआ। सबसिडी घटाने पर यह सिलेंडर 573.57 रुपये में पड़ेगा।
2014 के बाद हुई सबसे बढ़ी वृद्घि
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी जनवरी 2014 में 220 रुपये की गई थी। इसके बाद बीते छह सालों में सिलेंडर की कीमतों में इतनी बढ़ी वृद्घि नहीं हुई है। 12 फरवरी को 144.50 रुपये की वृद्घि दूसरी सबसे बड़ी वृद्घि है। ज्ञात हो कि एक जनवरी 2020 में घरेलू गैस सिलेण्डर 19 रुपये महंगा हुआ था।
13वां सिलेंडर तो 866 का ही पड़ेगा
अशोका गार्डन निवासी अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि दो माह से लगातार घरेलू गैस सिलेण्डर की कीमतों में वृद्घि हुई है। इसका असर सीधे किचिन के बजट पर पड़ता है। यह पूरी तरह गड़बड़ा जाता है। अब घरेलू गैस सिलेण्डर के लिए 721.50 रुपये की जगह 866 रुपये देने होंगे। सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं को 12 सिलेंडर पर तो सब्सिडी की राशि मिल जाएगी, लेकिन 13 वें सिलेंडर पर तो पूरी राशि देनी होगी। जबकि बिना सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं को 144.50 रुपये का सीधा नुकसान झेलना पड़ेगा।
बीते एक साल में गैस सिलेंडरों के दाम ऐसे घटे-बढ़े
माह–गैस सिलेण्डर के दाम–घटे या बढ़े
जनवरी 2019–698.59 रुपये–120.15 रुपये घटे
फरवरी 2019–668.47 रुपये–30.04 रुपये घटे
मार्च 2019–711.74 रुपये–43.27 रुपये बढ़े
अप्रैल 2019–716.92 रुपये–5.18 रुपये बढ़े
मई 2019–722.50 रुपये–5.58 रुपये बढ़े
जून 2019–747.50 रुपये–25 रुपये बढ़े
जुलाई 2019–643.50 रुपये–104 रुपये घटे
अगस्त 2019–581 रुपये–62.50 रुपये घटे
सितंबर 2019–596.50 रुपये–15.50 रुपये बढ़े
अक्टूबर 2019–612.50 रुपये–16 रुरपए बढ़े
नवंबर 2019–689 रुपये–76.50 रुपये बढ़े
दिसंबर 2019–702.50 रुपये–13.50 रुपये बढ़े
जनवरी 2020–721.50 रुपये–19 रुपये बढ़े
फरवरी 2020–866 रुपये–144.50 रुपये बढ़े
सोर्सः सभी दाम आरके डिस्ट्रीब्यूटर्स व एजेंसियों से बातचीत के आधार पर
फैक्ट फाइल
शहर में कुल उपभोक्ता 3 लाख 50 हजार
144.50 रुपये बढ़ गए सिलेंडर के दाम
285 रुपये बढ़े घरेलू सिलेंडर के दाम
866 रुपये हो गई घरेलू सिलेंडर की कीमत
12 सबसिडी वाले मिलेंगे सिलेंडर
292.43 रुपये में मिलेगी सबसिडी
इनका कहना है
गैस सिलेंडर के दाम में 11 फरवरी की रात को ही वृद्घि हो गई थी इसलिए 12 फरवरी से नए दाम पर सिलेंडरों की बुकिंग की जा रही है। भोपाल में सबसिडी वाले सिलेंडर पर हर महिने सबसिडी वाले सिलेंडर पर 7 से 10 रुपए का अंतर है।