ऐसे समय में जब फिल्म ‘छपाक’ की रिलीज के बाद एसिड अटैक हिंसा चर्चा का विषय बना हुआ है, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में शनिवार शाम एक 14 वषीर्य किशोरी एसिड अटैक का शिकार बन गई। लड़की का चेहरा और हाथ बुरी तरह से जल गए हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी आशा सोनकर और उसके पति मुकेश सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। कैसरबाग के सर्कल ऑफिसर संजीव सिन्हा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमला वास्तव में एक दुर्घटना का परिणाम था।

सर्कल ऑफिसर ने कहा, ‘पीड़ित, घसियारी मंडी में एक आभूषण की दुकान के पास खड़ी थी, जहां आशा सोनकर चांदी का पायल पॉलिश करवा रही थी। आशा सोनकर और ज्वेलर के बीच एक बहस हुई, जिसने गुस्से में एक थैला फेंक दिया, जिसमें एसिड रखा हुआ था। एसिड गुनगुन और दो अन्य महिलाओं पर गिर गया। गुनगुन गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि अन्य दो महिलाएं मामूली रूप से घायल हो गईं।’ उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal