छत्तीसगढ़ राज्य सेवा भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी

 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने 242 विभिन्न पदों पर होने वाली राज्य सेवा परीक्षा (SSE 2023) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर 2023 से शुरू होगी।

सीजीपीएससी एसएसई के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 तक है। इसके बाद 02 जनवरी से 03 जनवरी 2024 के बीच उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

CGPSC SSE Recruitment आवेदन शुल्क

सीजीपीएससी एसएसई के लिए आवेदन करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, जबकि दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 400 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को करेक्शन चार्ज के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

CGPSC SSE आयुसीमा

सीजीपीएससी एसएसई भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 से 40 वर्ष (पोस्ट के अनुसार) होनी चाहिए। सीजीपीएससी एसएसई 2023 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

CGPSC SSE 2023 शैक्षणिक योग्यता

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है।

Chhattisgarh State Service Exam 2023 परीक्षा तिथियां

सीजीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जानी है। जबकि मुख्य परीक्षा 13 से 16 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। दोनों ही परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से पहले उपलब्ध कराया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com